बॉक्‍स ऑफिस पर अजब खेल चल रहा है। एक ओर जहां बीते शुक्रवार को कोई नई फिल्‍म रिलीज नहीं हुई, वहीं सिनेमाघरों में पहले से मौजूद फिल्‍में घिसट-घ‍िसटकर चल रही हैं। दर्शकों की कमी का दंश झेल रहे सिनेमाघरों की हालत यह है कि ना तो वो सुपर फ्लॉप हो चुकी फिल्‍मों को हटा पा रही हैं, ना ही उन्‍हें देखने के लिए ज्‍यादा संख्‍या में दर्शक ही पहुंच रहे हैं। इस बीच एक और गजब खेल हुआ है। ईद के मौके पर रिलीज ‘मैदान’ जहां अब तक ‘बड़े मियां छोटे मियां’ से पीछे चल रही थी, वह 10 दिनों से यह कमाई की रेस में आगे बढ़ गई है। रविवार को भी ऐसा ही हुआ, जहां ‘मैदान’ ने करोड़ों में कमाई कर चौंका दिया है।