सीएम मोहन यादव ने अनुपम खेर के साथ देखी उनकी फिल्म

खरी खरी संवाददाता
भोपाल। जाने-माने अभिनेता और फिल्म निर्देशक अनुपम खेर मंगलवार शाम को भोपाल आए। उन्होंने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की। मुख्यमंत्री निवास के समत्व भवन में हुई इस भेंट के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अनुपम खेर का अंग वस्त्र से सम्मान किया। खेर भोपाल में फिल्म “तन्वी द ग्रेट” के विशेष प्रदर्शन के अवसर पर आए। खास बात यह है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, अभिनेता अनुपम खेर के साथ यह फिल्म देखने भी पहुंचे। उन्होंने पूरी मूवी देखी और इसकी खासी प्रशंसा भी की।
अपनी नई फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ के प्रमोशन के लिए अनुपम भोपाल पहुंचे। अनुपम खेर के साथ फिल्म की अभिनेत्री सुश्री शुभांगी दत्त और बाल कलाकार विराज ने भी सीएम से भेंट की। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अभिनेता खेर और उनकी टीम को एक श्रेष्ठ उद्देश्य पूर्ण फिल्म के निर्माण के लिए बधाई दी। अनुपम खेर ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव को अपनी पुस्तक डिफरेंट बट नो लेस भी भेंट की। तन्वी द ग्रेट फिल्म की सिनेपॉलिस में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी शामिल हुए। अनुपम खेर ने इसे रियल लाइफ की फिल्म बताया।मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ को टैक्स फ्री कर दिया है. उन्होंने फिल्म देखने के बाद यह फैसला लिया. अनुपम खेर ने इस फैसले के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया है.