मोहन यादव का राहुल गांधी पर देश की छवि खराब करने का आरोप
खरी खरी संवाददाता
भोपाल। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के अमेरिका में देश की चुनाव व्यवस्था को लेकर दिए गए नकारात्मक बयान पर मप्र के सीएम डा मोहन या.दव ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। सीएम ने राहुल गांधी पर देश की छवि को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर धूमिल करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह कांग्रेस की परंपरा बन गई है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को लेकर एक बड़ा और तीखा बयान दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी का पुराना रिकॉर्ड रहा है कि वह देश से बाहर जाकर भारत की छवि खराब करने वाले बयान देते हैं। डॉ. यादव ने कहा कि बाबा महाकाल उन्हें सद्बुद्धि दें कि इस बार विदेश जाकर वह देश की इज्जत ना बिगाड़ें। लेकिन यह उनके ऊपर निर्भर करता है। उम्मीद है कि वह इस बार देश की गरिमा बनाए रखेंगे। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि राहुल गांधी को राजनीति करनी है तो देश के भीतर करें। उन्होंने राहुल गांधी को संबोधित करते हुए कहा कि “आप संसद सदस्य हैं, अपनी बात वहां रखिए। विदेशों में देश की छवि को धूमिल करना किसी भी जिम्मेदार नेता को शोभा नहीं देता। दुनिया में कोई भी ऐसा नेता नहीं है जो अपने ही देश को अंतरराष्ट्रीय मंच पर इस तरह से बदनाम करता हो।”डॉ. यादव ने इस बयान के जरिए कांग्रेस पार्टी के चरित्र पर भी सवाल उठाए और कहा कि यह कांग्रेस की वर्षों पुरानी प्रवृत्ति रही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं को चाहिए कि वे अपने नेता को कंट्रोल करें। मुख्यमंत्री का यह बयान ऐसे समय में आया है जब राहुल गांधी के संभावित विदेश दौरे को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज है। बीजेपी इसे लेकर लगातार कांग्रेस पर हमलावर है। बता दें राहुल गांधी अमेरिका के दौरे पर है।