जीआईएस की मेजबानी के लिए 10 हजार लोग संवार रहे शहर

खरी खरी संवाददाता

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी होने के बाद भी भोपाल को पहली बार ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट (जीआईएस) की मेजबानी का मौका मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरैंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित देश विदेश से आने वाले हजारों में मेहमानों के स्वागत के लिए राजधानी को बेहतरीन ढंग से सजाया जा रहा है। लोकनिर्माण विभाग और नगर निगम सहित तमाम अन्य विभागों के लगभग दस हजार कर्मचारियों को शहर सजाने के काम में लगाया गया है।

मध्यप्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए मोहन यादव सरकार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन भोपाल में कर रही है। ये समिट 24 और 25 को भोपाल स्थित मानव संग्रहालय में होना है। समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और समापन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। समिट भोपाल में पहली बार होने जा रही है। इसलिए इसे यादगार बनाने की हर संभव कोशिश की जा रही है। धरोहरों,झीलों और हरियाली से भरे भोपाल शहर के हर गली-मोहल्ले को जगमग किया जा रहा है। सड़कों को चमकाया जा रहा है और दीवारों पर रंग-रोगन किया जा रहा है। उत्साह इस कदर है कि अब शहर के होटलों में कमरा मिलना मुश्किल हो रहा है। शहर से सभी होटल 10 फरवरी के बाद से पूरी तरह से बुक हो चुके हैं। शहर में आने वाले किसी निवेशक को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो और मेहमाननवाजी में कोई कमी न रहे इसलिए कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने पूरी कमान अपने हाथ में ले ली है।  देशी और विदेशी मेहमानों के भोपाल आने पर उनकी सुरक्षा को लेकर भी भोपाल पुलिस ने खास इंतजाम किए हैं। सीधे पुलिस मुख्यालय भोपाल आने वाले निवेशकों और मेहमानों की सुरक्षा की निगरानी करेगा। इसे लेकर भोपाल पुलिस कमिश्नर रोजाना की नोटिंग मुख्यालय को कर रहे हैं। पीएम सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए दो हेलीपेड बनाएं जा रहे हैं। एक आयोजन स्थल मानव संग्रहालय में और एक अन्य जगह पर बनाया जा रहा है। लंबे समय तक भोपाल नगर निगम का मुख्यालय रही ऐतिहासिक इमारत सदर मंजर को खास मेहमानों की मेहमान नवाजी का मौका मिलेगा। यह इमरात अब हेरीटेज होटल में तब्दील हो चुकी है। शहर के कई विशिष्टजनों के सुसज्जित आवास और अतिथि गृह भी समिट में आने वाले मेहमानों के रुकने के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button