क्रिकेट बाल से शिक्षक की कार का शीशा टूटने पर पूरी क्लास सस्पेंड

खरी खरी संवाददाता
रीवा। सैनिक स्कूल रीवा में क्रिकेट की गेंद से शिक्षक की कार का शीशा टूट जाने पर 12 वीं कक्षा के सभी 72 छात्रों को सस्पेंड कर स्कूल परिसर से बाहर कर दिया गया। छात्रों से जिला प्रशासन के पास गुहार लगाई है। स्कूल प्रबंधन का दावा है कि अनुशानहीनता किसी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
दरअसल, गुरुवार देर रात स्टूडेंट्स क्रिकेट खेल रहे थे। इसी दौरान गलती से गेंद एक शिक्षक की कार के शीशे से टकरा गई, जिससे शीशा टूट गया। यह देख शिक्षक ने छात्रों को फटकार लगाई। इसके बाद छात्रों और शिक्षक के बीच तीखी बहस हुई, जिससे मामला बढ़ता चला गया। शुक्रवार को स्कूल प्रबंधन ने सभी छात्रों को निलंबित कर परिसर से बाहर कर दिया। इसके बाद छात्र अपने सामान के साथ अटल पार्क पहुंच गए और समूहों में बंटकर जिला कलेक्टर और संभाग आयुक्त से मिलने का प्रयास किया। हालांकि, उनकी मुलाकात अपर कलेक्टर सपना चौधरी से हुई, जिन्होंने मामले के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया और स्कूल प्रबंधन से बातचीत करने की बात कही।
सैनिक स्कूल के प्राचार्य कर्नल अविनाश रावल ने कहा, “विद्यालय के लिए छात्रों का भविष्य प्राथमिक है, लेकिन अनुशासनहीनता बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी 72 छात्रों को सस्पेंड किया गया है और मुख्य परीक्षा से पहले उन्हें फिर से प्रवेश दे दिया जाएगा। कलेक्ट्रेट पहुंचे स्टूडेंट्स ने कहा कि पूरी क्लास को सस्पेंड करना सरासर अन्याय है। एक दो बच्चे गलत हो सकते हैं लेकिन पूरी की पूरी क्लास कैसे गलत हो सकती है? हमारे एग्जाम नजदीक हैं, और हम भविष्य को लेकर चिंतित हैं। फरवरी में नए स्कूल में एडमिशन मिलना मुश्किल है। अगर परीक्षा में बैठने से रोका गया, तो हमारा पूरा साल बर्बाद हो जाएगा।